मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की लूटी चेन, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस की जांच शुरू - Chain snatched of elderly woman in Annapurna area

अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की चेन को बाइक सवार बदमाश लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

Indore Crime News
बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की लूटी चेन

By

Published : May 9, 2023, 1:10 PM IST

बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की लूटी चेन

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लगातार और हर दिन में चैन स्नेचिंग की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाकर बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिसःजानकारी के अनुसार थाना इलाके के सुदामा नगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला दुर्गावती अपने पति के साथ कहीं जा रहे थी. इसी दौरान बाइक पर 2 बदमाश आए और बुजुर्ग महिला की चेन पर झपट्टा मारा और छीन कर फरार हो गए. इसको लेकर फरियादी बुजुर्ग महिला ने थाने में शिकायत दी. शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जःइस मामले पर डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि बदमाश बुजुर्ग महिला की चेन को छीन कर फरार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान लगाने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details