इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लगातार और हर दिन में चैन स्नेचिंग की वारदातों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को निशाना बनाकर बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिसःजानकारी के अनुसार थाना इलाके के सुदामा नगर में रहने वाली बुजुर्ग महिला दुर्गावती अपने पति के साथ कहीं जा रहे थी. इसी दौरान बाइक पर 2 बदमाश आए और बुजुर्ग महिला की चेन पर झपट्टा मारा और छीन कर फरार हो गए. इसको लेकर फरियादी बुजुर्ग महिला ने थाने में शिकायत दी. शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.