मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: पत्रकार के घर बदमाशों ने फेंके पत्थर, घटना का CCTV आया सामने, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की कार्रवाई - इंदौर की खबर

Miscreants attacked Journalist House: इंदौर के हीरानगर में एक पत्रकार के घर कुछ अज्ञात बदमाशों ने पत्थर फेंककर हमला कर दिया. हमले के बाद पूरा परिवार दहशत में है. इस मामले में पुलिस में शिकायत की गई है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने की बात भी सामने आई है. अब पुलिस मामले में जुटी है.

Miscreants attacked Indore Journalist House
इंदौर में पत्रकार के घर बदमाशों ने फेंके पत्थर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 5:15 PM IST

इंदौर में पत्रकार के घर बदमाशों ने फेंके पत्थर

इंदौर. विधानसभा चुनाव और त्योहारों की सुरक्षा में जुटी शहर की पुलिस के इस मौके फायदा उठाकर अब बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए हैं. इधर, पुलिस कई जगह चेकिंग अभियान चला रही है, तो वहीं शहर के हीरानगर थाना इलाके के रहने वाले कुछ बदमाशों ने एक वरिष्ठ पत्रकार के घर पथराव कर दिया. अब पूरे मामले में पुलिस में शिकायत की गई है. पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है.

क्या है पूरा मामला:शहर के हीरानगर थाना इलाके के पत्रकार गोपाल झुंझुनू के घर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला किया. बदमाशों ने ईंट और बड़े पत्थर पत्थर फेंके. इस कारण घर में लगे कांच टूट गए. हमले के समय घर के सदस्य अंदर ही सोए हुए थे, जब उन्होंने घर पर हमला होते देखा, तो तुरंत बाहर आ गए. लेकिन इस दौरान तक बदमाश भाग चुके थे.

ये भी पढ़ें..

घर को पहुंचा नुकसान:इस हमले में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल के घर के दरवाजे और खिड़कियों में लगे कांच टूट गए. घटना के तुरंत बाद मामले की जानकारी हीरानगर पुलिस को दी. मौके पर पुलिस काफी देर बाद पहुंची. पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन पुलिस की तरफ से दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हीरानगर थाना प्रभारी पी एस शर्मा का कहना है, "पूरे ही मामले में CCTV के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है. वही बताया जा रहा है कि पत्रकार के ऊपर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. संभावना जताई जा रही है कि उन्ही बदमाशों ने पत्रकार के घर पर हमला किया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details