इंदौर।शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सोमवार को मॉर्निंग वॉक पर गई एक महिला पर अज्ञात बदमाशों ने लूट की नीयत से हमला कर दिया. इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जांच पड़ताल की. घायल महिला को एमवॉय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच जुटी हुई है. घायल महिला के बयान के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Indore Crime News: मार्निग वॉक पर गई महिला पर बदमाशों ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती - ACP Rajeev Bhadoria
इंदौर में मार्निग वॉक पर निकली महिला पर बदमाशों ने हमला कर दिया. मौके पर बुजुर्ग महिला घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिला के बयान के आधार पुलिस कार्रवाई करेगी.
महिलाओं पर अपराध बढ़े : इंदौर में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना दो से चार मामले इस प्रकार के आ रहे हैं. पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है लेकिन बदमाशों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. इससे पहले भी महिलाओं पर कई बार हमले हो चुके हैं.
लोहे की रॉड से हमला:एसीपी राजीव भदोरिया ने बताया कि "एरोड्रम थाना क्षेत्र के संगम नगर इलाके में बुजुर्ग महिला कमला तिवारी अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. मौके पर बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई. कुछ लोगों ने जैसे ही महिला को गंभीर अवस्था में देखा गया तो तुरंत 108 को सूचना दी गई. उसे एंबुलेंस की माध्यम से एमवॉय अस्पताल ले जाया गया है तो वही आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है." बुजुर्ग महिला का पति पुलिस विभाग में थाना प्रभारी थे. उसका बेटा किसी थाने में तैनात है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.