इंदौर।शहर में लगातार महिलाओं के साथ किए जा रहे अपराधों में बढ़ोतरी होती जा रही है. इसी कड़ी में हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर बदमाश ने अश्लील हरकत की, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजन ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया है. बता दें घटना के समय महिला घर पर अकेली थी. फिलहाल पूरे ही मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की है. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकतःजानकारी के अनुसार दोपहर में थाना क्षेत्र में ही रहने वाली महिला अपने घर में अकेली थी कि तभी वहां पर रोहित नामक बदमाश महिला के घर में घुसा और महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा, और जब महिला ने बदमाश का विरोध किया तो बदमाश ने जमकर उत्पात मचाया और महिला के साथ मारपीट की और महिला के गर्दन पर धारदार हथियार रख दिया, जिसके कारण महिला डर के मारे चिल्लाई और बदमाश द्वारा काफी देर तक महिला के साथ मारपीट और धारदार हथियार से हमला किया गया. इस घटना में महिला की गर्दन पर चोट भी आई है. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत थाने में की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.