मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: लाखों की चांदी लेकर सर्राफा व्यापारी फरार, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू - Madhya Pradesh Crime News

इंदौर के सर्राफा बाजार से व्यापारियों का लाखों रुपये का चांदी लेकर एक सर्राफा व्यापारी फरार हो गया है. पुलिस ने महावीर ज्वेलर्स के मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
पुलिस थाना सर्राफा बाजार

By

Published : Feb 12, 2023, 6:04 PM IST

थाना प्रभारी सुनील शर्मा

इंदौर। जनपद में व्यापारियों का लाखों की चांदी लेकर एक सर्राफा व्यापारी फरार हो गया. इस मामले को लेकर व्यापारियों ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार ये मामला सर्राफा थाना क्षेत्र का है, जहां मौजूद महावीर ज्वेलर्स के मालिक हिम्मत सिंह छाजेड़ की शिकायत पर सर्राफा के ही व्यापारी इंद्र कुमार वर्मा, आकाश और राजकुमार के खिलाफ 57 किलो चांदी लेकर घर और दुकान बंद कर परिवार सहित फरार हो गया है.
Indore Crime News: युवाओं में सुसाइड के बढ़ते मामले, खेल समझ मौत को लगा रहे गले

व्यापारियों से जेवर लेकर छोटे शहरों में बेचते थे आरोपी:बताया जा रहा है कि सालों से सर्राफा के व्यापारियों से चांदी के जेवर लेकर ये आरोपी प्रदेश के छोटे शहरों में बेचते थे और बचा हुआ माल वापस कर देते थे. इन व्यापारियों के बीच एक तरह का एग्रीमेंट होता था, जिसका कुछ लोग बिल बना कर देते थे और लौटाने पर जो माल बचा रहता था, उसको हटाकर बचे हुए माल का बिल बना कर देते थे. इसका भी इन्होंने फायदा उठाया और 5 से अधिक व्यापारियों से भी लाखों चांदी के जेवरात लेकर गायब हो गया है. फिलहाल पुलिस ने मात्र एक कारोबारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

पुलिस ने आरोपी की तलाश की शुरू: पुलिस स्टेशन सर्राफा के थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. साथ में प्रभारी ने बताया कि अभी आंकलन किया जा रहा है कि आरोपी कितना चांदी लेकर फरार हुआ है.

452 ग्राम सोना लेकर कारीगर फरार: वहीं, दूसरी ओर इंदौर के सर्राफा बाजार से बंगाली कारीगर करोड़ों रुपये का सोना लेकर फरार हो गया है. फिलहाल व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने बंगाली कारीगर के ऊपर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सर्राफा बाजार में बंगाली कारीगर शुभंकर गहदोई 452 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

एमपी में बेखौफ रेत माफिया, पुलिस पर किया हमला, ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकर भागे

कारोबारी की तलाश के लिए गठित की टीम: फिलहाल एक व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने बंगाली कारीगर शुभंकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. वही. शिकायत व्यापारी किशन लाल तिवारी ने बंगाली कारीगर शुभंकर के विभिन्न तरह के दस्तावेज जिसमें उसके के बारे में पूरी जानकारी लिखी है उसको पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी शुभंकर की तलाश में विभिन्न टीमें गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही एक टीम पश्चिम बंगाल भी जाएगी जहां पर उसके रहने की पुलिस को अभी जानकारी मिली है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details