इंदौर। देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट के पास एक नर कंकाल मिलने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को बरामद कर जांच के लिए जिला अस्पताल है. वहीं यह संभावना जताई जा रही है कि नर कंकाल 6 महीने से अधिक का है. पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं इंदौर में लोगों से मोबाइल छीनकर भागने वाले दो बदमाशों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है.
नर कंकाल की पुलिस कर रही जांच:दरअसल एरोड्रम थाना क्षेत्र के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट के पास उस समय हड़कंप मच गया. जब बिजली तार फेंसिंग का काम बाउंड्री पर किया जा रहा था. इसी दौरान एक गड्ढे में अचानक एक नर कंकाल मिलने के बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को जांच के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. यह सम्भवना जताई जा रही है कि लगभग 1 साल से 6 महीने पुराना यह नर कंकाल हो सकता है. हालांकि नर कंकाल किसका है और यहां तक कैसे पहुंचा, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.