इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में फिर चोरी की एक वारदात सामने आई है. अनूप नगर में रहने वाले मोहित खंडेलवाल ने नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फरियादा के अनुसार, उसकी नौकरानी ने लाखों रुपए की सोने और डायमंड की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. मालिक के अनुसार, चोरी हुए जेवरात की कीमत 12 लाख के करीब है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल नौकरानी काजल अभी फरार है, उसके मिलते ही उससे पुलिस पूछताछ करेगी.
इंदौर बढ़ी बाइक चोरी की वारदातें: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक ही रात में तकरीबन 4 से 5 मोटरसाइकिलें चोरी हुई, जिनमें से कुछ मोटरसाइकिल पुलिस ने ढूंढ ली तो कुछ अभी भी गायब हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है, लेकिन रहवासी पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर की है. यहां के रहवासियों के घरों के बाहर खड़ी हुई मोटरसाइकिल अचानक गायब हो गई, इसके बाद सुबह जब रहवासी उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियां गायब है. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कुछ घंटों में दो मोटरसाइकिल को ढूंढ लिया है लेकिन अभी भी कुछ मोटरसाइकिल गायब हैं.