मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: नौकरानी ने की ऐसी सफाई कि उड़ गए मकान मालिक के होश, घर के बाहर खड़ी बाइक्स चोरी - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है. इस बार चोरी की वारदात को घर की नौकरानी ने ही अंजाम दिया है. एमआईजी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Maid stole 12 lakh jewelry in indore
घर के बाहर खड़ी बाइक्स चोरी

By

Published : Mar 4, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 6:58 PM IST

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में फिर चोरी की एक वारदात सामने आई है. अनूप नगर में रहने वाले मोहित खंडेलवाल ने नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फरियादा के अनुसार, उसकी नौकरानी ने लाखों रुपए की सोने और डायमंड की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. मालिक के अनुसार, चोरी हुए जेवरात की कीमत 12 लाख के करीब है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल नौकरानी काजल अभी फरार है, उसके मिलते ही उससे पुलिस पूछताछ करेगी.

इंदौर बढ़ी बाइक चोरी की वारदातें: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक ही रात में तकरीबन 4 से 5 मोटरसाइकिलें चोरी हुई, जिनमें से कुछ मोटरसाइकिल पुलिस ने ढूंढ ली तो कुछ अभी भी गायब हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है, लेकिन रहवासी पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर की है. यहां के रहवासियों के घरों के बाहर खड़ी हुई मोटरसाइकिल अचानक गायब हो गई, इसके बाद सुबह जब रहवासी उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियां गायब है. इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने कुछ घंटों में दो मोटरसाइकिल को ढूंढ लिया है लेकिन अभी भी कुछ मोटरसाइकिल गायब हैं.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई: रहवासियों का कहना है कि ''आए दिन प्रजापत नगर में चोरी की वारदात सामने आ रही हैं, पुलिस को समय-समय पर सूचना भी दी जाती है लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है". रहवासियों का तो यह भी कहना है कि क्षेत्र के आसपास बड़ी संख्या में नशे का कारोबार होने के साथ ही कुछ नशा करने वाले युवक सक्रिय है जो इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पहले भी इन लोगों के बारे में पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस के द्वारा इनके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब देखना होगा कि पुलिस इस पूरे मामले में आगे किस तरह की कार्रवाई करती है.

Last Updated : Mar 4, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details