इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आए दिन लव जिहाद के मामले सामने आते हैं. वहीं एक बार फिर यह मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं शहर में हुए एक दूसरे मामले में विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में दंपति के साथ मारपीट की घटना हुई. फिलहाल घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. दंपति ने मामले की पुलिस में शिकायत की है.
Indore: लव जेहाद की आशंका में युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - एमपी न्यूज
इंदौर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक युवक को लव जिहाद की आशंका के चलते पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था.
युवक को किया गिरफ्तार: इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की घटना है, जहां छत्रीपुरा पूरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को जो कि नेता की लड़की थी, उसे एक वर्ग विशेष का युवक लगातार पिछले काफी दिनों से परेशान करा था. जबकि मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. वहीं पुलिस आरोपी युवक तनवीर को अपनी हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से युवक ने युवती का नंबर निकाला. उसके बाद अलग-अलग तरह से परेशान करने लगा. इसके बाद युवक तनवीर ने युवती को मिलने के लिए राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र स्थित एक कैफे में बुलाया. युवती ने मिलने से मना कर दिया. इसके बाद युवती को बदनाम करने की नीयत से कुछ फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद युवती ने युवक को कहा कि वह इतनी दूर मुलाकात करने के लिए नहीं आ सकती है. फिर जैसे ही युवक महू नाका चौराहे पर पहुंचा. युवती ने अपने परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दे दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अपनी हिरासत में ले लिया.
Indore Crime News: नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल
दंपति की हुई पिटाई: वहीं दूसरे मामले में इंदौर के मल्हार मेगा मॉल में दंपति के साथ मारपीट हुई. बताया जा रहा है की खेल जोन में दंपति की एक परिवार से कहासुनी हो गई. जिससे नाराज लोगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरु कर दी. जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. यहां शालीमार टाउनशिप में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर सचिन जैन पत्नी कामिनी और बेटी के साथ मल्हार मेगा मॉल गए हुए थे. जहां खेल जोन में बॉल कूदने के लिए बच्ची जिद कर रही थी. इसी दौरान जोन में दो बच्चियां खेल रही थी. जिनके आने के बाद अंटेडर ने उनकी बच्ची को भेजने को कहा. मौके पर मौजूद कुछ महिलाएं और पुरुषों से कहासुनी हो गई. जिसमें महिलाओं और पुरुषों ने दंपति के साथ मारपीट करना शुरु कर दी. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.