इंदौर।अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक ने किरायेदार पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में घायल हुए किरायेदार की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें मकान मालिक अपने किरायेदार को पीटने के साथ ही उस पर चाकू से हमला करते हुए साफ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व किरायेदार और मकान मालिक का आपस में विवाद हो गया था, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बापू घनश्याम दास नगर में रहने वाले किरायेदार राम कल्याण का अपने मकान मालिक से लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते उसने घर खाली कर दिया था. वहीं, 30 जून की देर रात दोनों के बीच पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया. जिस पर पुराने मकान मालिक ने युवक पर चाकू से वार कर दिया. युवक के पेट पर चाकू से हमले किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की सूचना मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.