मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लेडी डॉन के नाम से फेमस महिला ने पति के खिलाफ की शिकायत, दोनों की हुई थी लव मैरिज - indore latest news

इंदौर शहर की लेडी डॉन ने पति और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बाणगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 7, 2023, 10:44 PM IST

इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर।शहर मेंलेडी डॉन के नाम से बदनाम एक महिला ने पति द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस ने लेडी डॉन की शिकायत पर उसके पति विनोद साहू और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. अपराध जगत में सक्रिय फरियादी महिला पर पहले से कई अपराध दर्ज हैं.

प्रेम विवाह में विवाद: पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विनोद से उसने प्रेम विवाह किया था. बाद में विनोद अपनी पहली पत्नी के साथ रहने लगा. इसी बात को लेकर उसके बीच विवाद हो गया. दोनों अलग-अलग रह रहे थे. महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरे जिले में उसके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था. उसी प्रकरण में राजीनामा के लिए मोटी रकम मांगी जा रही है.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

रिवाल्वर दिखाकर धमकाया:महिला का कहना है कि आरोपी अपने साथियों के साथ आया था. उसने रिवाल्वर दिखाकर धमकाया. तब तक एक परिचित पहुंचा और बीच-बचाव किया. इसके बाद पीड़िता ने थाने पर मामले की शिकायत कर दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिस महिला ने अपने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है. वह इंदौर में लेडी डॉन के नाम से मशहूर है. उस पर कई प्रकरण भी दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details