इंदौर।जिले में छोटी-छोटी बात को लेकर लगातार चाकू बाजी की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के पांच थाना क्षेत्र में फटाखे फोड़ने पर रोकने और छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकूबाजी की घटनाओं को बदमाशों ने अंजाम दिया है. फिलहाल पांचों ही थाना क्षेत्र की पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं दूसरे मामले में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 15 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि 15 साल का बच्चा एक लोहे के पाइप में फटाखा रखकर फोड़ रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ है.
इंदौर में अलग-अलग जगह चाकूबाजी:इंदौर के पंढरीनाथ, विजयनगर, खजराना, राजेंद्र नगर और द्वारिकापुरी क्षेत्र में चाकूबाजी के मामले सामने आए. पहली घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में सामने आई. जहां एक नर्स और उसके भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. बताया जा रहा है की नर्स और उसके भाई पर इलाके में ही रहने वाले युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि कुछ सेन परिवार से जुड़े कुछ लोग युवती के घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे. जिन्हें फटाके फोड़ने से युवती ने रोका तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उसी दौरान लोगों ने समझाकर दोनों को भेज दिया. बाद में सेन परिवार से जुड़े लोग युवती के घर पर पथराव करने लगे. जब वह बाहर आई तो उसे चाकू मार कर घायल कर दिया. हादसे में उसका 12 साल का भाई भी चाकू लगने से घायल हो गया है. द्वारकापुरी पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर सेन परिवार के लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
फटाखा बरामदे में जाने पर विवाद: इसी तरह से दूसरी घटना इंदौर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में सामने आई है. यहां सचिन पर प्रथम उर्फ गाजी नाथ ने हमला कर दिया. बताया जाता है कि फटाखा युवक के बरांदे में चला गया था. इस पर उसने प्रथम को टोका और इसी दौरान वह चाकू लेकर आया और सचिन के घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामले में जान लेवा हत्या का मामला दर्ज किया है.
तीसरी घटना में भी चाकूबाजी: जबकि तीसरी घटना इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र से सामने आई है. यहां शुभम को इलाके में रहने वाले युवक ने चाकू मार कर घायल कर दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में चाकूबाजी को लेकर केस दर्ज किया है. तो वहीं चौथी घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है. यहां फटाखे फोड़ने की बात पर जतिन सोनारे के साथ जावेद और उसकी पत्नी ने मारपीट की है. बताया जाता है कि जावेद ने जतिन की बाइक के यहां पटाखे फोड़ दिया था. इस बार पर जतिन ने आपत्ति ली. जिसे लेकर उसके साथ मारपीट की गई.