मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: घर में खेल रही 10 माह की मासूम अचानक लापता, पुलिस ने ली सौ घरों की तलाशी, अलसुबह बरामद - पारिवारिक विवाद हो सकता है

इंदौर के एक मोहल्ले में घर में खेल रही 10 महीने की बच्ची अचानक गायब हो गई. लेकिन वह अलसुबह घर के पीछे कमरे में खेलते मिली. इस दौरान पुलिस ने बच्ची को खोजने के लिए आसपास के 100 घरों को खंगाला.

Indore Crime News
घर में खेल रही 10 माह की मासूम अचानक लापता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 11:07 AM IST

इंदौर।घर में खेल रही बच्ची के अचानक घर से लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस तलाशी में जुट गई. पुलिस ने घर के आसपास मौजूद 100 मकानों की तलाशी ली. लेकिन जब बच्ची घर के अंदर ही मिली तो पुलिस ने राहत की सांस ली. इसके बाद भी पुलिस द्वारा लगातार जांच की जा रही है. मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में रहने वाली मानसी बोरासी की 10 महीने की बच्ची अचानक से लापता हो गई. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.

पुलिस ने की सर्चिंग :पुलिस ने पूरे मामले में तत्काल आसपास के तकरीबन 100 घरों को खंगाला लेकिन बच्ची नजर नहीं आई. इसके बाद बच्ची के नहीं मिलने के बाद पुलिस ने आसपास अलग तरह से छानबीन की लेकिन अचानक बच्ची सुबह अपने घर के पीछे वाले कमरे में मिल गई. इसके बाद जैसे ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को कई तरह की आशंका हुई. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में राहत की सांस ली तो वहीं आरोपी की तलाश में अभी भी पुलिस जुटी हुई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पारिवारिक विवाद हो सकता है :एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है कि बच्ची का लापता हो जाना और मिल जाना पारिवारिक विवाद लग रहा है. हो सकता है कि पारिवारिक विवाद में किसी ने बच्ची को उठा लिया और पुलिस ने जब पूरे मामले में हस्तक्षेप किया तो बच्ची को छोड़कर भाग गया. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से काफी महीनों से अलग रह रही है और संभवतः इसी के चलते किसी परिचित ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details