इंदौर।घर में खेल रही बच्ची के अचानक घर से लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस तलाशी में जुट गई. पुलिस ने घर के आसपास मौजूद 100 मकानों की तलाशी ली. लेकिन जब बच्ची घर के अंदर ही मिली तो पुलिस ने राहत की सांस ली. इसके बाद भी पुलिस द्वारा लगातार जांच की जा रही है. मामला इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में रहने वाली मानसी बोरासी की 10 महीने की बच्ची अचानक से लापता हो गई. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.
पुलिस ने की सर्चिंग :पुलिस ने पूरे मामले में तत्काल आसपास के तकरीबन 100 घरों को खंगाला लेकिन बच्ची नजर नहीं आई. इसके बाद बच्ची के नहीं मिलने के बाद पुलिस ने आसपास अलग तरह से छानबीन की लेकिन अचानक बच्ची सुबह अपने घर के पीछे वाले कमरे में मिल गई. इसके बाद जैसे ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को कई तरह की आशंका हुई. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में राहत की सांस ली तो वहीं आरोपी की तलाश में अभी भी पुलिस जुटी हुई है.