इंदौर। अभी तक सिर्फ ग्वालियर कलेक्टर जनसुनवाई से आपने आत्मदाह के मामले सुने होंगे, लेकिन अब ये ट्रेंड इंदौर कलेक्टर की जनसुनवाई में भी पहुंच गया है. ये ट्रेंड जनसुनवाई में आने वाले लोगों और प्रशासन के बीच चल रहा है. इंदौर कलेक्टर जनसुनवाई में पाटनीपुरा निवासी एक व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर पहुंचा था. जहां उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया.
कलेक्टर जनसुनवाई के बाहर आत्महत्या का प्रयास: इंदौर कलेक्टर की जनसुनवाई में नितिन नामक व्यक्ति निवासी पाटनीपुरा अपनी समस्या को लेकर पहुंचा था. यहां उसने कलेक्टर जनसुनवाई कक्ष के बाहर आत्महत्या करने का प्रयास किया. कलेक्टर को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने नितिन को तुरंत इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया. जनसुनवाई के दौरान नितिन ने आखिरकार आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. एमवाय अस्पताल के स्टाफ के अनुसार युवक की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है.