इंदौर।शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने सुसाइड कर लिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनस्थल की जांच पड़ताल की. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट अब तक नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि मृतक के बहन की अगले दिन ही शादी होनी थी. इस तरह का कदम क्यों उठाया इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
युवक ने किया सुसाइड:बताया जा रहा है कि मृतक दूध की दुकान पर काम करता था और उसकी छोटी बहन की शादी एक दिन बाद होना थी. बहन की बारात हातोद से आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही उसके बड़े भाई ने सुसाइड कर लिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.