इंदौर शॉपिंग मॉल यूट्यूबर स्टंट वीडियो इंदौर।जिले के शॉपिंग मॉल में एक यूट्यूबर को स्टंट करना महंगा पड़ गया. युवक शॉपिंग मॉल के अंदर अजीबोगरीब हरकत कर रहा था, इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने लाई. यूट्यूबर फेमस होने के लिए रेलिंग से कूदकर वीडियो बना रहा था. वहीं इंदौर में दुष्कर्म का आरोपीपूर्व पार्षद अनवर दस्तक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस ने अब अनवर दस्तक पर लगभग 17 से अधिक अपराध दर्ज किए हैं.
युवक जान जोखिम में डाल बना रहा था वीडियो:सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लोग तरह-तरह के वीडियो अपलोड करते हैं और कई बार अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं. ऐसा ही कुछ मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के एक शॉपिंग मॉल में देखा गया. जहां राजेश मेहरा नामक यूट्यूबर अजीबोगरीब हरकत करते हुए रेलिंग से कूदकर वीडियो बना रहा था. इसी दौरान इसकी जानकारी पुलिस को लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राजेश को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस ने धारा 151 के तहत प्रतिबंधित कार्रवाई की है.
MP Khandwa दहेज प्रताड़ना के दौरान बहू को जिंदा जलाकर मार डाला, सास को भुगतनी होगी उम्रकैद
जल्द गिरफ्तार होगा दुष्कर्म का आरोपी: पूर्व पार्षद अनवर दस्तक ने दुष्कर्म पीड़िता को बयान देने और केस वापस लेने को लेकर डरा धमका कर अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. अब पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने एक और प्रकरण अनवर दस्तक और उसके अन्य साथियों के खिलाफ दर्ज किया है. खजराना थाना पुलिस को पीड़िता ने कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि उसे पूर्व पार्षद अनवर दस्तक और उसके अन्य साथी सलीम दस्तक, इसाक दस्तक और जावेद डरा धमका रहे हैं. इसके साथ ही केस वापस लेने को कह रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पूर्व पार्षद पर भवर कुआं खजराना सराफा और चंदन सहित 17 से भी अधिक अपराध दर्ज है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात अनवर के घर पर छापा मारा, लेकिन अनवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस जल्द ही अनवर दस्तक और उसके साथियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है.