इंदौर/सीधी।जिले में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. आए दिन लूट, चोरी, हत्या के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला जिले के लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है, यहां पिछले दिनों बदमाशों ने एक तेल व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
योजनाबद्ध तरीके से लूट की: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक तेल कारोबारी से लूट की वारदात सामने आई थी. इसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही थी, तभी मुखबिर से उन्हें सूचना मिली की तेल व्यापारी से लूट करने वाले आरोपी घूम रहे हैं. पुलिस की मदद से क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि, आरोपी की किराना दुकान है, जहां फरियादी हर दिन कलेक्शन लेने दुकान पर आता था. आरोपी ने अपने साथी के साथ योजना बनाकर 8 से 10 दिन तक फरियादी के आनेजाने के रास्ते की रेकी की. इसके बाद 15 नवंबर 2022 को योजनाबद्ध तरीके से सुनसान स्थान पाकर आरोपियों ने लूट की. आरोपियों ने फरियादी से वाहन और 2 लाख नगद की लूट कर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग की गई मोटर साइकिल और फरियादी से लूटा दोपहिया वाहन और करीब 70 हजार नगदी मिले हैं.