इंदौर।पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच व छ्त्रीपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया है. उनके पास से तकरीबन ₹800000 की ब्राउन शुगर भी बरामद की है. फिलहाल मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं दूसरे मामले में इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों प्रॉपर्टी कारोबारी के खिलाफ एक महिला ने रेप का प्रकरण दर्ज करवाया था. इस पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रॉपर्टी कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे फरारी के दौरान उसकी किन-किन लोगों ने मदद की उसके बारे में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने पकड़ी ब्राउन शुगर: पहले मामले में इंदौर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले 2 आरोपियों को क्राइम ब्रांच व थाना छत्रीपुरा पुलिस ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 80 ग्राम ब्राउन शुगर अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 08 लाख रुपए भी जब्त की है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में उज्जैन एवं इन्दौर शहर के आस पास के क्षेत्रों मे ब्राउन शुगर की सप्लाई करना बताया है. पकड़े गए आरोपी शहजाद के खिलाफ 06 गंभीर अपराध शहर में विभिन्न थानों में पहले से दर्ज है. बताया जा रहा है की क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि गंगवाल बस स्टैंड स्पोर्ट्स की दुकान के सामने रोड पर थाना छत्रीपुरा क्षेत्र में दो संदिग्ध व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी करने की फिराक में है. जिस पर क्राइम ब्रांच व छत्रीपुरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा लिया है.