मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर युवाओं से ठगी, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच - इंदौर रेप न्यूज

इंदौर से आए दिन अपराध की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां युवाओं को फिल्म दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी की गई. वहीं, रेप का मामला भी इंदौर से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी मौसी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

indore fraud with young man and women
इंदौर युवक और युवतियों के साथ धोखाधड़ी

By

Published : Jan 17, 2023, 10:33 PM IST

इंदौर।तुकोगंज थाना क्षेत्र में फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर युवाओं के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. वहीं, रिश्ते को तारतार कर देने वाला मामला भी इंदौर से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी मौसी के साथ रेप किया है. इसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस को दी है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

फिल्म के नाम पर युवाओं के साथ ठगी: तुकोगंज थाना क्षेत्र स्थित जंजीरवाला चौराहे पर फिल्म प्रोडक्शन को लेकर कुछ लोगों द्वारा युवक युवतियों को फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया. कुछ लोगों द्वारा शहर भर में विज्ञापन चलाए गए कि फिल्मों में युवक-युवतियों को काम दिलाया जाएगा. उससे पहले उन्हें कलाकार बनना होगा. जब युवा प्रोडक्शन हाउस में ट्रेनिंग लेने पहुंचे तो उन्हें ट्रेनिंग देने के नाम पर उनसे हजारों रुपए ऐठें गए. जब युवाओं को फिल्मों में काम नहीं मिला और न ही दिए गए पैसे वापस किए गए, तो उन्होंने इसकी शिकायत डीसीपी धर्मेंद्र भदोरिया को की. डीसीपी ने मामले को लेकर थाना प्रभारी को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

मां के सीने में मारी गोली, पुलिस को इंफॉर्म कर कुर्सी पर करने लगा आराम, हत्या का कारण सुन पुलिस सन्न

सगे भांजे ने किया रेप:इंदौर में एक बार फिर रिश्ते तार-तार होते हुए नजर आए हैं. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली हमउम्र मौसी के साथ में एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के साथ युवक लगातार अश्लील हरकत करने के साथ ही शारीरिक संबंध बना रहा था. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. पीड़िता ने थाने पहुंचकर बताया कि उसके साथ उसके सगे भांजे द्वारा उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details