इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच ने लोन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच को शिकायतें मिली थीं, उसी पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपी से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला धरा गया:इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों तीन महिला फरियादियों ने शिकायत की थी कि इंदौर नगर निगम में पदस्थ माखन जाट के द्वारा शासकीय लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग तरह से एक लाख 80 हजार रुपये ले लिया गया. जब पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो यह जानकारी लगी कि आरोपी ने कई और लोगों से इसी तरह से शासकीय लोन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठे हैं और 10 लाख से अधिक कि उसने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.