इंदौर।शहर केसेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला बाजार में सब्जी खरीदने गई थी. तभी पति बीच बाजार में विवाद करने लगा और तलाक तलाक तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया. इसकी शिकायत महिला ने सेंट्रल कोतवाली थाने में की है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि, साल 2018 में उसकी शादी एहसान से हुई थी. शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे. 1 साल बाद उसे घर से निकाल दिया गया. वह अपने पिता के घर रह रही है. दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में केस भी चल रहा है.
कर्नल के परिवार के साथ धोखाधड़ी:इधर इंदौर में ही लगातार बदमाश घरेलू महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं. मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली आर्मी के कर्नल की पत्नी के साथ जेवर की साफ सफाई के नाम पर धोखाधड़ी कर जेवर लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आर्मी अफसर की पत्नी घर पर अकेली थी. तभी वहां पर 2 युवक बर्तनों की साफ सफाई करने की बात कहते हुए घर पर पहुंचे थे. आर्मी अफसर की पत्नी ने बर्तन साफ करने के लिए उन्हें दिए कुछ देर तक बदमाश बर्तन साफ करते रहे और फिर अचानक से उन्होंने महिला को उनके सोने चांदी के जेवरात साफ करने के लिए किया तब फरियादी महिला ने अपने जेवरात उतार कर बदमाशों को दे दिए और बहला-फुसलाकर बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए. बदमाश के जाने के बाद पूरे मामले में फरियादी महिला ने पुलिस को दोनों ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की जांच में जुटी हुई है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.