मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: दुकान व घरों से अवैध शराब बेचने का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई, 1 आरोपी किया गिरफ्तार - मध्य प्रदेश सरकार की शराब नीति

सोशल मीडिया पर घरों व दुकानों से अवैध शराब बेचने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Indore Crime News
दुकान व घरों से अवैध शराब बेचने का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 6, 2023, 8:13 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:46 PM IST

दुकान व घरों से अवैध शराब बेचने का वीडियो वायरल

इंदौर।मध्य प्रदेश सरकार ने शराब नीति में बदलाव किया और आहातों को बंद कर अवैध शराब को बिकने से रोकने के लिए कई तरह के नियम भी बनाए, लेकिन इंदौर के गांधी नगर सहित चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है. इसके कुछ नजारे भी सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें महिलाएं तक घरों से अवैध शराब बेचती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, इस अवैध शराब की बिक्री में देसी शराब ही शामिल नहीं है बल्कि ब्रांडेड कंपनियों की शराब को भी बेचा जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इन ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक्र रही अवैध शराबःजानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के पाला खेड़ी, बड़ा बांगड़दा, रिजलाय सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. कहीं किराने की दुकान से शराब को बेचा जा रहा है, तो कहीं घरों से ही अवैध शराब की बिक्री हो रही है. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी डीसीपी आदित्य मिश्रा को लगी तो उन्होंने एक टीम गठित कर अवैध शराब को बेचने वालों की धरपकड़ की कार्रवाई की और तकरीबन 3 जगहों पर छापेमारी कर एक लाख से अधिक की शराब जब्त की है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बता दें गांधी नगर थाना क्षेत्र और चंदन नगर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग के द्वारा सागर पाठक को शराब के ठेके दिए गए हैं, लेकिन उनके पिता सुरेंद्र पाठक के द्वारा क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब खपाई जा रही है. एक वीडियो में तो बकायदा अवैध शराब की बिक्री करने वाले दुकानदार ने शराब ठेकेदार सागर पाठक के पिता सुभाष पाठक का नाम भी लिया है.

ये भी पढ़ें :-

आरोपी गिरफ्तारः इस मामले पर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया, ''गांधीनगर थाना क्षेत्र में घरों से अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने 1 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त की है."

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details