इंदौर।मध्य प्रदेश सरकार ने शराब नीति में बदलाव किया और आहातों को बंद कर अवैध शराब को बिकने से रोकने के लिए कई तरह के नियम भी बनाए, लेकिन इंदौर के गांधी नगर सहित चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है. इसके कुछ नजारे भी सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें महिलाएं तक घरों से अवैध शराब बेचती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, इस अवैध शराब की बिक्री में देसी शराब ही शामिल नहीं है बल्कि ब्रांडेड कंपनियों की शराब को भी बेचा जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इन ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिक्र रही अवैध शराबःजानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के पाला खेड़ी, बड़ा बांगड़दा, रिजलाय सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. कहीं किराने की दुकान से शराब को बेचा जा रहा है, तो कहीं घरों से ही अवैध शराब की बिक्री हो रही है. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी डीसीपी आदित्य मिश्रा को लगी तो उन्होंने एक टीम गठित कर अवैध शराब को बेचने वालों की धरपकड़ की कार्रवाई की और तकरीबन 3 जगहों पर छापेमारी कर एक लाख से अधिक की शराब जब्त की है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.