इंदौर।शहर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में एक दंपती को गंभीर अवस्था में जलने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. दंपती को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस जांच अधिकारी कमल सिंह बयान के लिए अस्पताल पहुंचे. वहीं प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. उसके बाद पत्नी ने अपने घर में मौजूद ज्वलनशील पदार्थ से खुद को आग लगा ली. Husband Wife dispute viral in mp
बचाने में पति भी झुलसा :जब मामले की जानकारी पति संतोष को लगी तो उसने पत्नी दीपा को जलने से बचने के लिए कई तरह के जतन किए. इस दौरान पति संतोष भी जल गया. जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आसपास मौजूद कुछ लोगों को लगी तो मौके पर पहुंचे. लोगों ने पति-पत्नी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है. पति संतोष कारपेंटर का काम करता है. देर रात काम से लौटने के बाद पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. Husband Wife dispute viral in mp