मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहे पारिवारिक विवाद, कहीं पति ने पत्नी को किया गंजा, तो कहीं बेलन से की पिटाई - Man beat with rolling pin

ndore Crime News: इंदौर में दो मामले सामने आए हैं. पहले मामले में पति ने महिला की पिटाई करते हुए उसके बाल काटकर गंजा कर दिया. जबकि दूसरे मामल में भी गुस्साए पति ने महिला की बेलन से पिटाई कर दी.

ndore Crime News
नहीं थम रहे पारिवारिक विवाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 4:50 PM IST

इंदौर।आजकल अपराध, मारपीट और हत्या को लेकर कई तरह के मामले सामने आते हैं. जिसमें अपराध की वजह और तरीका कई प्रकार का होता है. कई मामलों में तो जरा सी बात पर वाद-विवाद हो जाता है. ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है. जहां चंदन नगर व द्वारकापुरी क्षेत्र में पीड़ित पत्नियों ने अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज का जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बच्चे पैदा करने पर पत्नी को किया गंजा

पहला मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. जहां द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि अचानक उसका पति घर आया और बाल काटने लगा. पीड़िता ने बताया कि पति लगातार गालियां देता रहा. पति कह रहा था कि वह बच्चे पैदा क्यों कर रही है. महिला ने विरोध किया तो ससुराल के अन्य लोग भी आ गए और उसके साथ मारपीट कर उसके बाल काट दिए. उसे गंजा कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने पति गोविंद, सहित चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

यहां पढ़ें...

युवक से बात करने पर पति नाराज

इसी तरह से दूसरा मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां रहने वाली फरियादी ने अपने पति समीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में काम कर रही थी. तभी पति समीर घर आया और इस बात को लेकर उससे विवाद करने लगा कि वह पड़ोस में रहने वाले युवक से बात क्यों करती है. पति ने पीड़िता की जमकर पिटाई की. साथ ही किचन में रखे हुए बेलन से भी उस पर हमला किया और जमकर पीटा. फिलहाल दोनों ही मामलों में प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने प्रकरण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details