इंदौर।छ्त्रीपुरा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी में विवाद हो गया था. आरोपी पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें पत्नी की मौत हो गई. आरोपी पति घटना के बाद फरार हो गया. जैसे ही इस घटना की जानकारी छ्त्रीपुरा पुलिस को लगी. छ्त्रीपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं, आरोपी पति की तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है. पुलिस जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है.
पैसा नहीं देने पर पत्नी की हत्या: इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि "आरोपी पति अनिल राजे ने अपनी पत्नी पिंकी राजे पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी अनिल शराब पीने का आदी है और घटना के कुछ घंटे पहले ही वह शराब पीकर घर में आया था. इसके बाद वह पत्नी से पैसों की डिमांड कर रहा था और जब पत्नी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो वह पत्नी से विवाद करने लगा. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि उसने घर में ही मौजूद चाकू उठाकर पत्नी के गले पर वार कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया."