इंदौर। मध्य प्रदेश के जिलों में आए दिन तीन तलाक से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जूनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कह कर तलाक दे दिया. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी को साल भर हुआ था. तभी से दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. वहीं, पीड़िता कई बार अपनी मां से पैसा लेकर भी आई, लेकिन उसके बाद भी लगातार उसके साथ मारपीट की जाती है. पत्नी का आरोप है कि वह गर्भवती हुई तो पति ने पेट पर लात मारकर उसका गर्भ गिरा दिया और जब विरोध किया तो 3 बार तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. इसके बाद प्रताड़ित होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की और पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति सहित अन्य ससुरालियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम में यह भी बात सामने आ रही है कि पीड़िता अपने पति के साथ सास-ससुर से अलग रहना चाहती है, जब पति ने पीड़िता की बातों का विरोध किया तो पति पत्नी के बीच मारपीट हुई और उसके साथ इस तरह से पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.