इंदौर।जिले में आए दिन दहेज संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में महिला थाने पर एक पीड़िता ने पति सहित अन्य लोगों पर दहेज का प्रकरण दर्ज करवाया है. मामले में पति का शादी के बाद दूसरी लड़की से अफेयर की भी जानकारी सामने आई है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति सहित अन्य की तलाश शुरू कर दी है.
पिता के संपत्ति से मांगने लगा हक:दरअसल,पति लक्की मौर्य ससुर रमेश मौर्य, सास सुलोचना मौर्य की संपत्ति में हक मांग कर रहे थे. जिसे लेकर वे लगातार पीड़िता को परेशान कर रहे थे. ससुराली 5 लाख दहेज की डिमांड कर रहे थे. जब पीड़िता ने मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे. तभी पीड़िता को अपने पति की हरकतों पर भी शंका हुई, जिसके चलते पीड़िता ने पति के मोबाइल फोन को चेक किया तो उसमें पति किसी दूसरी लड़की के साथ मौजूद था.