इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य करने की शिकायत दर्ज कराया है. पीड़िता की शादी मंदसौर में रहने वाले उसके पति से 3 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. महिला ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीने बाद पति दहेज के रूप में लाखों रुपए की डिमांड करने के साथ ही अश्लील वीडियो दिखाकर संबंध बनाने की डिमांड करने लगा. कुछ दिनों तो पीड़िता ने यह सब कुछ सहा लेकिन इसके बाद जब पीड़िता ने पति की बातों का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की, इन्हीं सब बातों से परेशान होकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराया. लसूड़िया पुलिस ने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पोर्न वीडियो दिखाकर पति करता था अप्राकृतिक कृत्य, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR
इंदौर महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढोत्तरी होती जा रही है. इसी कड़ी में एक पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
क्राइम से जुड़ी ये खबरे भी पढ़ें
- नाबालिगों ने बच्चे का किया अपहरण, नग्न कर की पिटाई लगवाए धार्मिक नारे, मामला दर्ज
- Indore Crime News: पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने डॉक्टर की कर दी पिटाई, Video Viral
- Mandsaur Crime News: ऑनलाइन गेम में हारे युवक ने छात्र का अपहरण कर फिरौती का बनाया प्लान, रकम ना मिलने पर कर दी हत्या
पहले पिटाई फिर माफीनामा: बैतूल के आमला जनपद कार्यालय में सीईओ एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा एक आदिवासी युवक को बेहरमी से पीटने का वीडियो समाने आया था. जिसके बाद पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज किया. अब इसी मामले में युवक जयराम उइके का माफीनामा सामने आया है. जिसमें वह सीईओ को माफ करने की बात कह रहा है साथ ही अपनी गलती कबूल रहा है. बता दें युवक की पिटाई के विरोध में अलग अलग संगठन ने बैतूल थाने में ज्ञापन सौंप कर विरोध भी जताया था. जिसके बाद युवक पर सरकारी दस्तावेजों को फाड़ने सीईओ दानिश खान से शराब के नशे में अभद्रता एवं फोटो खींचकर भागने के आरोप लगाकर पुलिस थाने शिकायत कर शासकीय कार्य में बांधा व मारपीट का प्रकारण दर्ज करवाया था.