मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: शादी के 5 दिन बाद ही पति करने लगा अप्राकृतिक कृत्य, पत्नी ने दर्ज कराया मामला - इंदौर में पति ने पत्नी के साथ अप्राकृतिक कृत्य

इंदौर में एक महिला ने थाने में अपने ही पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोप की जांच शुरू कर दी है. वहीं अन्य मामले में एक आदमी ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली.

Indore Crime News
इंदौर में पति ने पत्नी के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य

By

Published : Feb 19, 2023, 10:45 PM IST

इंदौर में पति ने पत्नी के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य

इंदौर। खजराना थाना पुलिस को एक पीड़िता ने अपने ही पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक कृत्य करने लगा. पीड़िता ने बताया कि पति को कई बार समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने की शरण ली है. आरोपी पति ने पत्नी को तलाक तक देने की धमकी भी दी है.

5 Indore Crime News: युवती का दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट, कोर्ट ने सुनवाई आजीवन कारवास की सजा

शादी के दिन बाद अप्राकृतिक कृत्य: खजराना थाना एसआई आर बी वट्टी ने बताया कि आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पीड़िता से मई 2022 में ही शादी हुई थी, शादी के 5 दिन बाद से ही पति पत्नी से अप्राकृतिक कृत्य करने लगा. इस बात को उसने अपने परिवार से साझा किया, जिसके कुछ दिन बाद पीड़िता को उसका भाई घर मे किसी मांगलिक कार्य के लिए लेने गए, तो उसने आप बीती अपने भाई को बताई और घर जाने की बात कही. फिलहाल पुलिस ने उसकी शिकायत पर जीरो पर कार्रवाई कर पूरे मामले की जांच संबधित पुलिस को दे दी है.

indore: कोर्ट ने दी नाबालिग मूकबधिर बच्ची के गर्भपात का अनुमति, DNA सैंपल रखा जाएगा सुरक्षित

आत्महत्या का मामला: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र की है खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक आदमी ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि नरेंद्र ने अपने कुछ दोस्तों से उधार रुपए लिए थे जो कि घर के पास में ही रहते थे. किसी बात को लेकर थाने पर मृतक के खिलाफ शिकायत की गई थी. जिसको लेकर खजराना थाने की पुलिस नरेंद्र को पकड़ने घर पर पहुंची थी. मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें विभिन्न तरह की बातों का जिक्र किया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस और पड़ोसियों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details