इंदौर। जिले के मानपुर थाना इलाके से एक पति की दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां चरित्र शंका की वजह से पति ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं. (sari inserted in wife) महिला के पति ने बेरहमी से मारपीट के बाद पत्नी के गुप्तांग में सरिया डाल दिया. आरोपी पति इतने पर ही नहीं रुका वह पागलों की तरह उसकी पिटाई करता रहा. गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां पीड़िता के दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
पीड़िता अस्पताल में भर्ती:मानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार का कहना है कि, इस मामले की जांच अधिकारी सारिका रावत ने की है. उनके अनुसार, ज्ञान सिंह गिरवाल मजदूरी का काम करता है. पत्नी उसे बिना बताए घर से कहीं चली गई थी. जब पीड़ित महिला घर लौटी तब गुस्से से लाल उसका पति उस पर सरिये से वार करने लगा. आरोपी यहीं नहीं माना. वह इतना अधिक गुस्से था कि हैवान बन बैठा बेरहमी से मारपीट के बाद उसने अपने पत्नी के गुप्तांग में सरिया डाल दिया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया.