मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: रोहिंग्या मुसलमान होने के शक पर हिंदू संगठन ने मजदूरों को किया पुलिस के सुपुर्द, पूछताछ के बाद छोड़ा - हिंदू संगठन का रोहिंग्या मुसलमान होने का शक

इंदौर में कुछ लोगों के रोहिंग्या मुसलमान होने के शक पर हिंदू संगठन ने उन्हें पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. साथ ही हिंदू संगठन ने एक तलवार और कुछ छोटे-मोटे हथियार भी पुलिस के सुपुर्द किए हैं. वहीं, पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ और दस्तावेज चेक करने के बाद छोड़ दिया है.

Indore Crime News
इंदौर में लोगों पर रोहिंग्या मुसलमान होने का शक

By

Published : Jun 8, 2023, 8:33 AM IST

इंदौर।देर रात एरोड्रम थाना के मुक्तिधाम में रूके कुछ लोगों पर रोहिंग्या मुसलमान होने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन ने उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया. इसके बाद पुलिस ने सभी लोगों के आधार कार्ड और दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के बाद देर रात छोड़ दिया.

हिंदूवादी संगठनों ने रोहिंग्या मुसलमान होने का शक जतायाः जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा में सीवरेज और अन्य कार्य चल रहे हैं. उसी के चलते मजदूरों को बुलाया गया था, जिसकी जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने तत्काल क्षेत्र में बने मुक्तिधाम परिसर में जाकर देखा, तो कुछ लोग वहां पर खाना बनाकर खा रहे थे और रह रहे थे. इस पर हिंदूवादी संगठनों ने रोहिंग्या मुसलमान होने का शक जताते हुए उसके सामान की तस्दीक की.. इसके बाद मजदूरों को थाने लेकर पहुंचे. पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की और दस्तावेजों को चेक किया.

हथियार किए पुलिस के सुपुर्दः साथ में हिंदूवादी संगठनों ने एक तलवार और कुछ छोटे-मोटे हथियार भी पुलिस के सुपुर्द किए हैं, जिसमें बताया गया कि यह हथियार दीवार के पीछे इन मजदूरों द्वारा छुपाए गए थे. उनको आशंका है कि यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से छुपाए गए थे. फिलहाल पूरे मामले में मजदूरों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है. इस मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, तो वहीं पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों के आधार कार्ड सहित उनकी विभिन्न तरह की जानकारी भी जुटाई जा रही है.

सीवरेज और अन्य कार्य के लिए बुलाए हैं मजदूरः पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ''सीवरेज और अन्य कार्य के लिए मजदूर बुलाए गए हैं. इसको लेकर गजानन देशमुख नामक ठेकेदार से बातचीत की तो उसने बताया कि यह सभी मजदूर काम के चलते बुलाए गए हैं और उन्हें रोकने के लिए वहीं पर ठहराया गया है. दिन के खाने पीने की व्यवस्था भी उक्त स्थान पर ही की गई है. मजदूरों ने भी निगम में काम करने की बात कबूली की है.'' वहीं, निगम के अफसरों की बात कहें तो उनका कहना है कि ''किसी भी तरह के मजदूरों को नहीं बुलाया, लेकिन ठेकेदार की बात माने तो यह मजदूर चल रहे सीवरेज के काम के लिए आए हुए हैं.''

ये भी पढ़ें...

संदिग्ध लोगों से जुटाई जा रही जानकारीःइस मामले को लेकर एसीपी राजीव भदोरिया का कहना है कि ''पूरे ही मामले में हिंदूवादी संगठनों की शिकायत पर कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा था, जिनसे उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details