इंदौर।देर रात एरोड्रम थाना के मुक्तिधाम में रूके कुछ लोगों पर रोहिंग्या मुसलमान होने का आरोप लगाते हुए हिंदू संगठन ने उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया. इसके बाद पुलिस ने सभी लोगों के आधार कार्ड और दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के बाद देर रात छोड़ दिया.
हिंदूवादी संगठनों ने रोहिंग्या मुसलमान होने का शक जतायाः जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा में सीवरेज और अन्य कार्य चल रहे हैं. उसी के चलते मजदूरों को बुलाया गया था, जिसकी जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने तत्काल क्षेत्र में बने मुक्तिधाम परिसर में जाकर देखा, तो कुछ लोग वहां पर खाना बनाकर खा रहे थे और रह रहे थे. इस पर हिंदूवादी संगठनों ने रोहिंग्या मुसलमान होने का शक जताते हुए उसके सामान की तस्दीक की.. इसके बाद मजदूरों को थाने लेकर पहुंचे. पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की और दस्तावेजों को चेक किया.
हथियार किए पुलिस के सुपुर्दः साथ में हिंदूवादी संगठनों ने एक तलवार और कुछ छोटे-मोटे हथियार भी पुलिस के सुपुर्द किए हैं, जिसमें बताया गया कि यह हथियार दीवार के पीछे इन मजदूरों द्वारा छुपाए गए थे. उनको आशंका है कि यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नियत से छुपाए गए थे. फिलहाल पूरे मामले में मजदूरों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया है. इस मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, तो वहीं पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों के आधार कार्ड सहित उनकी विभिन्न तरह की जानकारी भी जुटाई जा रही है.