मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore crime news: युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, तत्कालीन नायब तहसीलदार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस - इंदौर में युवती की लाश बरामद

इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र में युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फेल गई. माना जा रहा है कि रेप के बाद युवती की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद की मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा. इधर महु के सिमरोल थाना क्षेत्र में तत्कालीन नायब तहसीलदार राधा महंत के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

Girl dies under suspicious circumstances in Indore
इंदौर में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Mar 27, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 4:04 PM IST

इंदौर में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

इंदौर।पीथमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की लाश इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र में मिली. इस पूरे मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर परिजनों को तलाशा तो वहीं युवती का पोस्टमार्टम भी करवाया गया. जिसको लेकर कई तरह की आशंका व्यक्त की जा रही हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.

पीथमपुर में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट: मामला इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र का है. शिप्रा थाना क्षेत्र में तकरीबन 2 दिन पहले एक युवती की लाश मिली थी. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी शिप्रा पुलिस को लगी पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में पहुंचाया. पुलिस ने परिजनों की तलाश शुरू की, इसी दौरान जानकारी लगी की युवती पीथमपुर की रहने वाली है और तकरीबन 4 दिन पहले अपने घर से गायब थी, जिसकी गुमशुदगी पीथमपुर के एक थाने में परिजनों ने दर्ज करवाई थी.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: बताया जा रहा है कि युवती का रेप हुआ और उसके बाद उसकी हत्या कर शिप्रा थाना क्षेत्र में लाश को ठिकाने लगा दिया. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले में पुलिस आगे खुलासे करने की बात कर रही है. वहीं पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है. घटनास्थल के आसपास और हाईवे पर लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कही जा रही है.

Also Read:अपराध से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

तत्कालीन नायब तहसीलदार के खिलाफ केस: इधर महु में जमीन के आदेश में हेराफेरी करने के मामले में सिमरोल पुलिस ने सिमरोल तहसील टप्पा की तत्कालीन नायब तहसीलदार राधा महंत के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने के अनुसार, ''मामले की शिकायत की गई थी जिसमें एसडीएम कार्यालय के द्वारा जांच की गई थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यालय से जारी आदेश के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. जिसमें फरियादी अरविंद मिश्रा ने महु के कृषक सुखलाल भील से जमीन खरीदी थी, लेकिन राधा महंत ने षणयंत्र पूर्वक सुखलाल की जाति में धोखाधडी पूर्वक फर्जी व कूट रचित राजस्व आदेश का निर्माण कर परिवर्तन किया और फरियादी से अवैध लाभ प्राप्त किया था''.

Last Updated : Mar 27, 2023, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details