इंदौर।शहर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है. इसी कड़ी में एमजी रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जांच के दौरान युवती के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
युवती ने छेड़छाड़ से परेशान होकर की आत्महत्याः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने छेड़छाड़ की घटना से परेशान होकर अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि युवती सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में एक कॉलेज में पढ़ाई करने जाती थी और उस दौरान क्षेत्र में रहने वाला युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था. इसको लेकर युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन इस पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद युवक की छेड़छाड़ की हरकतें बढ़ने लगी, जिसके बाद युवती ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. परिजन को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |