इंदौर।शहर में लगातार वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं, इसी कड़ी में इंदौर के भंवरकुआं पुलिस ने वाहन चोरों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पकड़े गए आरोपी चोरी के वाहनों को ओएलएक्स पर सस्ते दामों पर बेचते थे, फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सकती है
मोटरसाइकिल चोरी की घटना: इंदौर शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में इजाफा होता देख पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अपने खुफिया तंत्र को और ज्यादा मजबूत कर लिया है. इसी तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों से 6 लाख रूपये कीमत की 8 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं हैं. दरअसल शहर में बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है, इसी के चलते भवर कुआं थाना पुलिस द्वारा पिछले 1 सप्ताह में 2 बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस के मुताबिक "आरोपी मोटरसाइकिलों को सस्ते दामों में ओएलएक्स पर बेचने की फिराक में थे, शातिर आरोपियों से 8 बाइक बरामद की गई है, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिनसे और भी मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है."