इंदौर।इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. डीसीपी संपत उपाध्याय के अनुसार 2 आरोपियों ने नाबालिग को एक फ्लैट में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि किसी तरह वह आरोपियों के चुंगल से निकली और घर पहुंच कर पूरी वारदात की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों के साथ आकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
गरबे में हुई दोस्ती, दुष्कर्म कर छोड़ा :इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का अपने पति से तलाक का केस चल रहा है. वह अपने पति से अलग रहती है. इसी दौरान उसकी जान पहचान एक युवक से हुई. युवक ने महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रवि राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी जान पहचान गरबा पांडाल में हुई थी. इस दौरान वह उसके जाल में फंस गई.