इंदौर। जिले में लगातार धोखाधड़ी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के बाणगंगा थाने पर एक फरियादी ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया है. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में रहने वाले एक फरियादी ने राकेश नामक एक व्यक्ति जो कि उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है, उसके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया है.
सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी पहचानःवहीं फरियादी ने पुलिस को बताया कि राकेश से उसकी जान-पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी और बातचीत के दौरान राकेश ने फरियादी को रूस में नौकरी दिलाने की बात की थी. इसको लेकर फरियादी से आरोपी युवक ने 45,000 रुपये ले लिए और पासपोर्ट सहित विभिन्न दस्तावेजों को तैयार कर रूस भेजने की बात कही. लेकिन काफी दिन बीत गए तो फरियादी ने राकेश से संपर्क किया तो आरोपी ने फरियादी का फोन नहीं उठाया और न ही किसी तरह का कोई जवाब दिया. इसके बाद परेशान होकर फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत बाणगंगा पुलिस से की. पुलिस ने पूरे ही मामले में आरोपी राकेश के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.