इंदौर।शहर में अपराध और धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है. इंदौर के एक चावल व्यापारी के साथ दुबई में बैठे ठगों ने करोड़ों रुपये की ठगी की है. फर्जी इंटरनेशनल बैंकिंग ट्रांजैक्शन के माध्यम से चावल व्यापारी से दो करोड़ 32 लाख की ठगी ठगों द्वारा की गई. इस मामले के सामने आने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने हिमाचल के रहने वाले एक व्यापारी के खिलाफ दो करोड़ 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. अब आरोपियों को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी.
चावल एक्सपोर्ट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी:इंदौर के नवलखा क्षेत्र में व्यापार संचालित करने वाले एक व्यापारी के साथ चावल एक्सपोर्ट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है, जिसमें फरियादी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, नवलखा बस स्टैंड के पास पुखराज कॉरपोरेट्स में व्यापार संचालित करने वाले प्रवीण जिंदल नामक व्यापारी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है कि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले नितिन और नीरज राणा नामक दो व्यापारियों के द्वारा फर्जी ट्रांजैक्शन रसीद दिखाकर पहले 2 करोड़ 32 लाख के चावल और फिर 67 लाख के चावल मंगवा लिए गए. लेकिन जब व्यापारी के द्वारा दी गई रसीदों का सत्यापन करवाया गया तो वह पूर्ण रूप से फर्जी पाई गई, जिसमें इन दोनों ही आरोपियों के साथ एक ब्रोकर भी शामिल है.