इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले दिनों भंवरकुआं थाना क्षेत्र में कर्मचारी ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें 50 लाख से अधिक की धोखाधड़ी का मामला बताया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर काम करने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. यहां आरोपी 2 फरवरी तक रिमांड में था. पूरा मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र के नौलक्खा मेन रोड का है.
गांजा तस्कर गिरफ्तार:दाल मिल संचालित करने वाले पंकज गोयल ने थाने पर पिछले दिनों शिकायत की थी. जिसके बाद आरोपी कृपाल सिंह को भंवरकुआं पुलिस ने गिरफ्तार किया था. रिमांड के दौरान आरोपी कृपाल सिंह लोधी ने बताया कि, काम करने के दौरान की गई धोखाधड़ी के पैसे से वह दो मकान इंदौर में एक कार ओर कुछ बैंक की एफडी में पैसे लगाना बताया गया बाकी ओर आगे पूछताछ जारी है. इसके साथ ही एक अन्य मामले में भंवरकुआं पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दे पकड़े गए आरोपी की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से काफी बारीकी से पूछताछ शुरू कर दी है.