इंदौर:शहर में लगातार अलग-अलग तरह की धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला तिलक नगर पुलिस स्टेशन का है जहां एक फरियादी विजय वर्धन सिंह की शिकायत पर आरोपी सुनील मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है. शिकायत और FIR के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. फरियादी के साथ बंगाली चौराहे पर स्थित मुथूट फाइनेंस के दफ्तर के बाहर धोखाधड़ी हुई है. पूरा मामला लोन के नाम पर लाखों रुपए को गलत खाते में ट्रांसफर से जुड़ा है. आरोपी ने मूर्ख बनाते हुए फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के बाहर खड़ा किया जबकि इस मामले में कंपनी का सीधा कोई लेना देना नहीं था. उसने झांसा दिया की कंपनी के अंदर जाकर वो पूरा मामला सेट कर देगा.
लोन ट्रांसफर के नाम पर लाखों की ठगी:पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुनील उसे एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में पालदा में मिला था. उसे अपना लोन ट्रांसफर करवाना था. सुनील ने उसके सारे दस्तावेज लिए और बैंक में 2 लाख जमा करने की बात कही. वह 2 लाख रुपये लेकर आरोपी सुनील के साथ मुथूट फाइनेंस के पास बने चौराहे तक गया. आरोपी ने बैंक के बाहर ही उससे पैसे ले लिए और थोड़ी देर में बैंक का काम खत्म कर लौटने को कहा. आरोपी मुथूट गोल्ड लोन के दफ्तर के भीतर चला गया. करीब 1 घंटे तक वह बाहर नहीं आया तो फरियादी ने उसकी तलाश अंदर जाकर की, वहां भी सुनील नहीं मिला. उसके बाद से आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इस पूरे मामले में उसकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.