मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी, पुलिस ने पंजाब के शातिरों को किया गिरफ्तार - ऑनलाइन जॉब के नाम पर इंदौर में ठगी

इंदौर में ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी करने वाले पंजाब के शातिर ठग गिरोह के दो सदस्यों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है.

crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 27, 2023, 10:23 PM IST

इंदौर।जिले में अलग-अलग तरह से ठगी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी करने वाले पंजाब के शातिर ठग गिरोह के दो सदस्यों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

2 माह में 5 लाख की ठगी: इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार ऑनलाइन ठगी के मामलों की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच को फरियादी महेश राठौर द्वारा शिकायत की गई. बताया गया कि उसे ऑनलाइन जॉब के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हुए shine.com पर इजीवे पब्लिकेशन कंपनी का संपर्क हुआ. जिस पर फरियादी द्वारा ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क के लिए संपर्क करने पर आरोपी द्वारा घर बैठे डाटा एंट्री कार्य करने पर प्रत्येक पेज के 135 रुपये के हिसाब से देने की बात हुई. वहीं फरियादी ने 135 रुपए के हिसाब से पैसे देने के नाम से अलग-अलग तरह के झूठ बोल कर दो माह में करीब पांच लाख की ठगी की.

Indore Crime News राजस्थान से जुड़े हैं ड्रग्स तस्कर के तार, बच्चों के गैंग से करवाता था पैडलिंग

पंजाब के हैं दोनों आरोपी:इंदौर क्राइम ब्रांच को यह जानकारी मिली कि इस वारदात को अंजाम देने में पुनीत यादव एवं इंदर सेन थे. दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं, इस पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी पुनीत यादव और इंदर सेन को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि फरियादी के संपर्क करने पर उसको ऑनलाइन घर बैठे डाटा एंट्री वर्क करने के नाम से झांसे में लेकर फरियादी को रजिस्ट्रेशन, वर्क एक्यूरेसी सॉफ्टवेयर खरीदने एवं सॉफ्टवेयर अपडेट कराने जीएसटी लाइसेंस, सैलरी क्रेडिट, बैंक ट्रांजैक्शन फीस के नाम पर झूठ बोलकर अलग-अलग खातों में ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त कर 5 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देना कबूला है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी पंजाब के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details