इंदौर। जिले में अलग-अलग तरह से धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में पिछले दिनों एक छात्रा ने डीसीपी सूरज वर्मा से पूरे मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने एक कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
कंपनी के लोगों पर केस दर्ज:मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है. पिछले दिनों एक छात्रा ने अपने साथियों के साथ आकर डीसीपी सूरज वर्मा को शिकायत की थी. उसी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मल्टी लेवल मार्केटिंग के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्होंने मेंबर जोड़ते समय सामान को लेकर जो वादे किए थे वह बाद में झूठे निकले थे. इसके बाद पीड़ित लोगों ने शिकायत की. जांच के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. बता दें विजय नगर थाने में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अंकित जाट, अजय मालवीय, अजय जाट और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.