मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: बेंगलुरू की कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, होम केयर प्रोडक्ट के नाम पर लाखों की ठगी - इंदौर न्यूज

इंदौर में अलग-अलग तरह से धोखाधड़ी की वारदात सामने आ रही है. एक फरियादी से बेंगलुरु की एक कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप के नाम पर पैसे लिए और उसे खराब प्रोडक्ट दे दिए. पीड़ित ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है

Indore Crime News
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Mar 15, 2023, 4:42 PM IST

इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक फरियादी ने होम केयर प्रोडक्ट सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. आरोप है कि कंपनी ने फरियादी से एग्रीमेंट किया व लाखों रुपए लेने के बाद कंपनी ने क्वालिटी का सामान नहीं भेजा. पुलिस ने बेंगलुरु की कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है.

खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट: फरियादी रोहित ने अन्नपूर्णा पुलिस से शिकायत की में बताया कि उसने बेंगलुरु में रहने वाले एक कंपनी के डायरेक्टर से मध्य प्रदेश की होम केयर प्रोडक्ट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ली थी और इस दौरान एक एग्रीमेंट हुआ था और इसके तहत संबंधित कंपनी को रोहित ने 15 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन किया था. इसके बाद संबंधित कंपनी ने संबंधित होम केयर प्रोडक्ट भेजे लेकिन जिस तरह से कंपनी ने विभिन्न प्रोडक्ट की जानकारी दी थी वह प्रोडक्ट क्वालिटी के नहीं थे जिसके चलते रोहित ने प्रोडक्ट को कंपनी को वापस कर दिए और उसने कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए भरे 15 लाख रुपये वापस मांगे गए लेकिन कंपनी ने संबंधित व्यक्ति को रुपए वापस नहीं लौटए.

कई राज्यों में केस दर्ज:इसके बाद जब पर फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत अन्नपूर्णा पुलिस को की. जब अन्नपूर्णा पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को यह जानकारी लगी कि संबंधित कंपनी के खिलाफ हैदराबाद, उड़ीसा के भुवनेश्वर और उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित देश के अलग-अलग प्रदेशों में भी इस तरह से धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में बेंगलुरु में रहने वाले कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार भी किया जाएगा और उसकी तलाश में एक टीम भी बेंगलुरु भेजी जाएगी.

Must Read:- क्राइम से जुड़ी खबरें.....

भाभी से दुष्कर्म: मूकबधिर महिला के साथ उसके देवर द्वारा दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने मूकबधिर महिला की शिकायत पर महिला के देवर के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार मूकबधिर पीड़िता की शादी वर्ष 2022 में आष्टा निवासी एक मूकबधिर युवक से हुई थी. पीड़िता जब गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने उसका गर्भपात करवा दिया. इसी बीच घर में अकेली पाकर देवर ने अपनी भाभी को हवस का शिकार बनाया. मूकबधिर होने के चलते पीड़िता कुछ बता नहीं सकी. जब वह अपने मायके आई तो परिजनों को बताया जिसके बाद वह उसे लेकर द्वारकापुरी थाने पहुंची. पुलिस ने साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद ली जिससे पता चला कि पीड़िता के ससुराल वालों ने दो बार उसका गर्भपात करवाया और देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया. वही द्वारिकापुरि पुलिस ने शून्य पर प्रकरण दर्ज कर उसे संबधित थाने भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details