इंदौर। जिले फर्जी तरीके से आईडी बनाकर ऑनलाइन खरीदी के ऑर्डर कैंसिल कर नामी कंपनियों के माल वितरण करने वालों के साथ धोखाधड़ी करने वाली गैंग के दो युवकों के साथ एक युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनसे अब पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं बदमाशों के कारण कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ है. पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कई और कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर भी इस तरह की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच सकते हैं.
फर्जी आईडी से घटना को अंजाम: दरअसल भंवरकुआं पुलिस में फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग के वितरण अधिकारी विक्की जरोदिया कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर हो रही धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला फर्जी शॉपिंग आईडी बनाकर घटना को अंजाम दिया जा रहा है. जिस पर पुलिस ने जांच के आधार पर प्रशांत दुबे, हर्ष दीक्षित निवासी सतना और एक युवती को गिरफ्तार किया है.