इंदौर:शहर की आजाद नगर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी है. आजाद नगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. उसके पास से 7 लाख रुपये की ब्राउन शुगर जब्त की है. पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड को भी पुलिस खंगाल रही है.
इंदौर में चला ऑपरेशन प्रहार:ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद हुई है. जिससे वह ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे थे. मुखबिर से सूचना मिली थी कि लाभम रेसिडेंसी आरटीओ रोड मुसाखेड़ी के पास ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए आने वाले हैं. सूचना पाकर पुलिस एक्टिव हो गई.