इंदौर।एक विवाहिता ने अपने ससुर के खिलाफ घरेलू हिंसा का प्रकरण कोर्ट के माध्यम से दर्ज करवाया है. लेकिन खास बात यह है कि ससुर की मौत तकरीबन 21 साल पहले हो चुकी थी. जब इस मामले में समन जारी किया गया तो बेटे ने ये जानकारी कोर्ट को दी. कोर्ट अब इस मामले में सुनवाई करेगा. मामले के अनुसार इंदौर में रहने वाली महिला का विवाह आंध्र प्रदेश के रहने वाले शिवा से 4 सितंबर 2013 को हुआ था. छोटी-छोटी बातों को लेकर लगातार परेशान होने के चलते पीड़िता अपने मायके इंदौर आ गई.
शपथ पत्र के आधार पर कार्रवाई :महिला ने इदौर जिला कोर्ट में शपथ पत्र देते हुए पति, सास, ससुर के खिलाफ दहेज एवं घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज करवाने की मांग की. उसने एक शपथ पत्र भी कोर्ट के समक्ष पेश किया. इसमें उसने ससुर सहित अन्य लोगों की जानकारी भी कोर्ट के समक्ष रखी. उसी के मुताबिक कोर्ट ने बहू के परिवाद पर सुनवाई करते हुए पति शिवा, सास लक्ष्मी, ससुर वेंकटी कलमंडा के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश दे दिए. जब इस मामले में कोर्ट ने समन जारी किया तो महिला के पति को जानकारी लगी.