इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इंदौर के एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची के साथ पिता ने अश्लील हरकत की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं दूसरे मामले में इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला शिक्षिका को पांच लाख रुपए दो नहीं तो नौकरी गंवा देने से संबंधित एक धमकी भरा पत्र मिला. फिलहाल शिक्षिका ने मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस में की. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पिता ने बच्ची से की अश्लील हरकत: इंदौर में एक बार फिर रिश्ते तार-तार होते हुए नजर आए. इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की घटना है. एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 11 साल की बच्ची के साथ उसके पिता ने ही अश्लील हरकत की. इसके बाद बच्ची ने पिता की करतूत के बारे में अपनी मां को जानकारी दी. जब बच्ची की मां ने पति से पूरे मामले को लेकर सवाल जवाब किए तो आत्महत्या करने की धमकी देकर माफी मांगने लगा. इसके बाद बच्ची की मां ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद वापस से जब बच्ची घर में अकेली थी तो पिता ने उसके साथ इसी तरह से अश्लील हरकत की. इसके बाद पीड़िता ने मां को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मां को लेकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराए. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर, उसके हिरासत में ले लिया है.