इंदौर। जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सौतेले पिता ने अपनी ही बच्ची का अपहरण कर लिया. जब मां को पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. मां ने बताया कि सौतेला पिता बच्ची का अपहरण कर उससे शादी करने की तैयारी में है. फिलहाल पुलिस ने मां की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरे मामले में इदौर के तुकोगंज पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी से गेहूं खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है. इस मामले पर भी पुलिस जांच कर रही है.
Indore Crime News: सौतेले पिता ने बच्ची का किया अपहरण, बेटी से करना चाहता है शादी - इंदौर क्राइम न्यूज
इंदौर में दो अलग-अलग मामले सामने आए है. पहले मामले में जहां पिता ने अपनी ही बेटी को अगवा किया है. वहीं दूसरे मामले में खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी हुई.
इंदौर में पिता ने बेटा को किया अगवा: बाणगंगा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के मामले में उसके सौतेले पिता पर केस दर्ज किया है. पुलिस अब आरोपी हैवान पिता की तलाश कर रही है. पत्नी ने बताया कि बेटी से शादी करने के लिए ही पिता ने उसे अगवा किया है. शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश रही है. बता दें की महिला का विवाद अपने दूसरे पति से चल रहा है. इसीलिए वह पति से अलग रह रही थी, इसी के कारण पति बेटी से शादी करना चाहता है.
Indore Crime News: नाबालिग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल
इंदौर में धोखाधड़ी का मामला: इंदौर के तुकोगंज थाना पुलिस ने गेहूं खरीदी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. दरअसल फरियादी संजय भाटिया ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी सुपर ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और अशोक चटर्जी से 7 साल पहले गेहूं खरीदी का सौदा किया था. उस बात पर लंबे समय से विवाद चल रहा था. बाद में फरियादी पक्ष ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद अब जाकर केस दर्ज किया गया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.