इंदौर। एमजी रोड स्थित जिला कोर्ट में एक फर्जी वकील शिवम एक मामले में वकील बनकर पहुंचा था. जब वहां पर मौजूद अन्य वकीलों को उसके बारे में जानकारी लगी तो वकीलों ने पहले उसका स्टिंग किया और उसके बाद पकड़कर एमजी रोड पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं एमजी रोड पुलिस बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
दस्तावेज नहीं दे सका फर्जी वकील: इंदौर केजिला कोर्ट में काम करते हुए, वकील उज्जवल फणसे एवं अर्पित वर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन करके एक फर्जी वकील शिवम रघुवंशी निवासी जनता काटर को कोर्ट में कार्य करते हुए पकड़ा था. एडवोकेट वर्मा एवं फणसे ने पहले फर्जी वकील का कोर्ट में कार्य करते हुए वीडियो बनाया एवं उसके वकील होने की पहचान के संबंध में दस्तावेज मांगे, जो फर्जी वकील नहीं दे पाया. जिसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस के सुप्रदः किया था. पुलिस ने फर्जी वकील पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर उसे जेल पहुंचा दिया.