इंदौर।शहर में शराब की अवैध तस्करी करने वालों की एक के बाद एक आबकारी विभाग के द्वारा धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में आबकारी विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. आबकारी विभाग ने एक्टिवा पर अंग्रेजी शराब की डिलीवरी देने जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग ने तस्कर के पास से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी जब्त की है. पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी पर मामला दर्ज कर पूछताछ करने में जुटी है.
मुखबिर की सूचना के आधार पर की कार्रवाईःबताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से मुखबिर की ओर से आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में कुछ शराब के तस्करों की ओर से अंग्रेजी शराब को ठिकाने लगाया जा रहा है. इसी कड़ी में इन्दौर आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक के पास से अंग्रेजी शराब जब्त की है. सूचना मिली थी कि युवक महादेव नगर से एक्टिवा पर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस युवक को पकड़ा और एक्टिवा की तलाशी ली तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया. इसकी कीमत तकरीबन 1 लाख से अधिक की आंकी जा रही है. वहीं. आबकारी विभाग की टीम पकड़े गए तस्कर युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है.