इंदौर:शहर में पूर्व पति से प्रताड़ित महिला ने अपने साथ हुई वारदात की शिकायत महिला थाना में की है. साथ ही पूर्व पति पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पहला पति अपने साथ रखने के लिए विभिन्न तरह से परेशान कर रहा है. पिछले दिनों उसका एक अश्लील वीडियो संबंधित एक रिश्तेदार को शेयर कर दिया. जिससे उसकी समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. पूरे ही मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है. पूर्व पति अब महिला पर दुबारा साथ आने के लिए भी दबाव बना रहा है.
जानिए क्या है पूरा मामला: मामला इंदौर के महिला थाना में आया जहां एक महिला ने थाने पर अपने पूर्व पति के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि "उसकी शादी कुछ साल पहले इंदौर में ही रहने वाले एक युवक से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ. उसके बाद पति ने मुस्लिम कानून के तहत तलाक दे दिया. पति ने किसी दूसरी महिला से शादी कर ली मगर और उसके पास चला गया. पीड़िता अभी भी अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है.