इंदौर। देश और प्रदेश में आपराधिक घटनाओं की खबरें आना आम बात है. कई बार इन वारदातों के पीछे की वजह अजीबो-गरीब होती है. जो लोगों को चौका देती है, लेकिन वजह कोई भी हो अपराध तो अपराध ही होता है. वहीं इन सब के बीच अगर संस्कारों की बात करें तो बुजुर्गों के बीच आज भी संस्कार और मर्यादा कायम है, जो लड़कियों को सिगरेट पीते नहीं देख सकते. इन सब बातों का जिक्र इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि एमपी के इंदौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग ने महज इसलिए पूरा कैफे जला डाला, क्योंकि वहां लड़कियां सिगरेट पीती थी.
बुजुर्ग ने बताया कारण तो चौंक गई पुलिस:दरअसल, हाल ही में इंदौर के लसूडिया थाना इलाके में एक कैफे को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जला डालने का मामला सामने आया था. इस मामले में कैफे संचालक शुभम चौधरी ने थाने में शिकायत के दौरान मौके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस को सौंपे थे. सीसीटीवी कैमरे में एक बुजुर्ग व्यक्ति आग लगाकर जाता हुआ नजर आया. इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी की शिनाखत करते हुए विजय माठे नाम के बुजुर्ग व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इस व्यक्ति से जब पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की तो बुजुर्ग ने कैफे में आग लगाने का जो कारण बताया, वह चौंकाने वाला था.